मुख्य डाकघर में कोर बैंकिंग शुरू, पोस्ट ऑफिस देगा एटीएम कार्ड

धनबाद: धनबाद के मुख्य डाकघर सहित उपडाक घर भी बदलने जा रहा है.

जो सुविधाएं बैंक अपने उपभोक्ताओं को देती है उसी तरह की सुविधा डाकघर भी अपने उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराएगी.

इसका आगाज धनबाद मुख्य डाकघर में कोर बैकिंग सुविधा से जोड़कर किया गया है.

रांची, डोरंडा, चाईबासा और धनबाद पोस्ट ऑफिस फिलहाल कोर बैंकिंग से जुड़ा है.

अगले साल सभी उप डाकघरों में भी कोर बैंकिंग सुविधा बहाल हो जाएगी.

इस सुविधा का फायदा धनबाद जिले के 56 और बोकरो जिले के 23 उप डाकघर को मिलेगा.

झारखंड में 13 प्रधान डाकघर है. यह जानकारी डाक महाअध्यक्ष झारखंड सर्किल रांची के अनिल कुमार ने दी.

उन्होंने कहा कि 423 खाता कोर बैंकिंग का ट्रायल के रूप में खुल गया है.

इसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा. कोर बैंकिंग से जुड़े चारों पोस्ट ऑफिस में झारखण्ड के किसी कोने से रुपया जमा और निकासी की जा सकती है.

अब तक 314937 एकाउंट है.

बचत खाता 13384, आरडी 19335, टीडी 13910, किसान विकास पत्र व आरवीपी 318000 है. भारत के बाइस सर्किल कोर बैंकिंग स्कीम पर चलेंगे.

बिहार और उत्तर पूर्व भारत कोर बैंकिंग सेवा से जुड़ गया है.

29 दिसम्बर तक बोकारो व जमशेदपुर कोर बैंकिंग से जुड़ जाएगा.

जून 2015 के बाद पोस्ट ऑफिस का एटीएम सारे एटीएम में काम करेगा.

बैंक जो सुविधा अपने उपभोक्ताओं को देती है वही सुविधा पोस्ट ऑफिस भी उपभोक्ताओं को देगी.

नया खाता खुलने पर एकाउंट दस नंबर का होगा.

पुराने 6 नंबर के खाते भी दस नंबर में परिवर्तित हो जाएगा.

Web Title : CORE BANKING SERVICE BEGINS AT HEAD POSTOFFICE