बिजली कटौती को लेकर चैंबर ने आवेदन दिया

धनबाद: बिजली कटौती से हो रही दिक्कत को लेकर बैंक मोड़ चैंबर व पुराना बाजार चैंबर ने संयुक्त रूप से बिजली जीएम धनेश झा को आवेदन दिया है.

आवेदन में कहा गया है कि रात 8 से 11 बजे तक प्रतिदिन बिजली में कटौती किये जाने से व्यवसाईयों के साथ आम लोगों को भी दिक्कत हो रही है.

विद्यार्थी का अध्ययन प्रभावित हो रहा है. गृ​हिणी घर में खाना नहीं बना पाती, अन्य काम भी प्रभावित होता है.

बिजली कटौती किये जाने से इनवर्टर चार्ज नहीं हो पाता, घरों में पानी गर्म नहीं हो पाता.

इसके अलावा फिक्स चार्ज 175 केवी है.

अगर किसी दुकान का 10 केवी लोड है तो उसे 1750 देने पड़ेंगे, भले ही विभाग बिजली दे या न दे.

यह सरासर अन्याय है. ​िफक्स चार्ज से राहत देने की मांग आवेदन में की गयी है.

नवम्बर 2014 से बिजली बिल झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के नाम से आता है और बिल जमा की रसीद झारखण्ड बोर्ड इलेक्टिसटी बोर्ड के नाम से मिलता है.

24 घंटे बिजली की आपूर्ति नहीं होने पर फिक्स चार्ज 175 केवी समाप्त किया जाए.

राजेन्द्र मार्केट में 200 केवीए का अतिरिक्त ट्रांसफर्मर लगाया जाए.

प्रत्येक ट्रांसफर्मर पर एबी स्वीच लगाया जाए.

व्यावसायिक क्षेत्रों में शाम 5 बजे से रात्रि दस बजे तक बिजली आपूर्ति की जाए.

ट्रांसफर्मर खराब होने पर तत्काल बदला जाए.

समस्याओं के समाधान के लिए डीवीसी बोर्ड एवं चेम्बर कमेटी का गठन किया जाए.

समय रहते जर्जर पोल एवं तार को बदला जाए. व्यावसाईयों के यहां नये मीटर लगाने के बाद भी औसत बिल प्राप्त हो रहा है और मीटर रीडिंग भी चालू है, रीडिंग के अनुसार बिल तैयार​ किया जाए और औसत भुगतान को उस बिल में एडजस्ट किया जाए.

प्रतिलिपि फेडरेशन आॅफ झारखण्ड चेम्बर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रांची को भी भेजा गया है.                            

Web Title : CHAMBERS HANDOVER APPLICATION FOR POWER CUT