डिजीधन मेले को लेकर उपायुक्त ने किया गोल्फ ग्राउंड का निरिक्षण

धनबाद : गोल्फ ग्राउंड में आयोजित एक दिवसीय डिजिधन मेले की तैयारी पुरे जोर शोर से चल रही है. प्रशासनिक  अधिकारी पुरे गर्मजोशी के साथ मेले के सफल आयोजन हेतु प्रयासरत है.

इसी कड़ी में आज धनबाद उपायुक्त ए दोड्डे एसएसपी मनोज रत्न चौथे ने अपनी टीम के साथ गोल्फ ग्राउंड का निरीक्षण किया.

ग्राउंड में बन रहे पंडाल स्टालों को देखा फिर कार्यक्रम के लिए बन रहे मुख्य मंच को देख सुरक्षा के जरुरी दिशा निर्देश जारी किया गया.

सूत्रों की माने तो डिजिधन मेले में राज्य के मुख्यमन्त्री के भी आने की संभावना है सेंट्रल से दो केंद्रीय मंत्री भी इस आयोजन में आ रहे है. 

मैदान में चल रही तैयारियों से उपायुक्त संतुष्ट दिखे उन्होंने धनबाद की जनता को इस मेले में ज्यादा से ज्यादा शामिल होने की अपील की

वही एसएसपी ने बताया की सुरक्षा वयवस्था के पुख्ता इंतेजाम किये जा रहे है इसमें धनबाद पुलिस,होम गार्ड के अलावा बाहर से अतिरिक्त जवान भी लगाए जाएंगे

मौके पर अपर समाहर्ता,सिटी एसपी अंशुमन कुमार,डीएसपी विधि वयवस्था डी के बंका उपस्थित थे.

Web Title : DEPUTY TOOK CHARGE OF THE GOLF GROUND DIJIDHAN FAIR