छाईगादा से अतिक्रमण हटा

धनबाद: धनबाद जंक्शन के पूर्वी द्वार के पास रेलवे की जमीन पर रह रहे लोगों का घर रेलवे ने उजाड़ दिया.

इनमें कुछ गुलगुलिया परिवार के लोग भी हैं. इनलोगों ने उजाड़े जाने के बाद रणधीर प्रसाद चैक पर विरोध प्रदर्शन किया.

विरोध के तौर पर अर्द्ध नग्न गुलगुलिया परिवार के बच्चों ने चैक पर ह ी पढाई की.

उन्होंने अन्यत्र बसाने की भी मांग की.

Web Title : ENCROCHERS EVICITED FROM CHAIGADA