एकल संगम की अद्भुत छटा बिखेरने की तैयारी

धनबाद: जिले के लोगों को एक संगम में एक नया और विष्मयकारी अनुभव होगा.

इस कार्यक्रम में भाग लेने के लोगों का आना जारी है. कार्यक्रम में बहुत से दिग्गज भाग लेंगे.

इनमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संग के सर संघ चालक श्री मोहन भागवत, विश्व हिंदु परिषद के संस्थापक अशोक सिंघल, श्रद्धेय साध्वी रितंभरा, एकल फाउंडेशन आॅफ यूएसए के कन्वेनर रमेश के शाह के अलावा देश-विदेश से एकल अभियान के संचालन से जुड़े लोग भाग लेंगे.

कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी आएंगे.

आयोजन में 80 हजार से अधिक लोगों के भाग लेने का अनुमान है.

कार्यक्रम के प्रथम दिन यानी एक मार्च को शहर की सड़कों पर 15 किमी लंबी अद्भुत शोभा यात्रा निकलेगी.

शहर के सभी मार्ग एकल संगम के बैनर-पोस्टरों से सज गए हैं. तैयारियां अंतिम चरण में है.

आयोजन समिति से 900 कार्यकर्ता जुड़े हैं.

इसके अलावा संघ की अन्य अनुषंगी इकाइयों के स्वयंसेवक भी सेवा देंगे.

Web Title : COAL CITY IS ALL SET TO WITNESS UNPRECEDENTED SCENE

Post Tags:

ekel sangam