कला भवन में 159.73 करोड़ का ऋण बंटा

धनबाद: कला भवन में विकास मेला ऋण वितरण शिविर में 159.73 करोड़ ऋण का बांटा गया.

इनमें से कृषि क्षे़़त्र में 6.68 करोड़, छोटे और माध्यम उद्योग के लिए 46.06 करोड़, प्राथमिक क्षेत्र में 73.35 करोड़ तथा गैर प्राथमिक क्षेत्र में 79.34 करोड़ के ऋण शामिल हैं.

शिविर का उदघाटन डीसी कृपानंद झा ने किया.

मौके पर अपर जिला दंडाधिकारी, विधि व्यवस्था, अनुमंडल पदाधिकारी धनबाद, जोनल मैनेजर बैंक आॅफ इंडिया, डी० डी० एम० नाबार्ड, अग्रणी बैंक प्रबंधक तथा सभी बैंको के प्रतिनिधि थे.

विकास मेला सह ऋण वितरण शिविर को जेनरल मैनेजर बैक आॅफ इंडिया, डीडीएम नाबार्ड, अनुमण्डल पदाधिकारी, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था तथा डीसी ने संबोधित किया.

डीसी श्री झा ने कहा कि धनबाद जिला में जन-धन योजना का काम काफी अच्छा है.

पीएमइजीपी की भी उपलब्धि अच्छी है, लेकिन धनबाद का सीडी रेशियो कम है.

इसमें प्रगति लाना आवश्यक है. डीसी ने डीआरआइ लोन की जानकारी दी.

लोगों से इसका लाभ उठाने को कहा गया.

डीसी ने यह भी कहा कि जो बैंक प्राथमिक क्षेत्र में योगदान नहीं कर रहे हैं या ऋण वितरण शिविर में नहीं आ रहे हैं उन पर कार्रवाई भी की जाएगी.

कार्यक्रम में जन-धन योजना में अच्छा प्रदर्शन करने पर जोनल मैनजर बैंक आॅफ इंडिया, कलस्टर मैनेजर स्टेट बैक आॅफ इंडिया, शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक आॅफ इंडिया गोमो और शाखा प्रबंधक बैंक आॅफ इंडिया बरवड्डा को प्रशस्ती पत्र और मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया.

Web Title : LOAN DISTRIBUTION BY BANKS