शक्ति मंदिर में मंगल शिलान्यास उत्सव

धनबाद : लाखों लोगों की आस्था से जुड़ गए शक्ति मंदिर में मंगल शिलान्यास उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया.

इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सचिव अरूण भंडारी और श्रीमती रेणु भंडारी ने पारंपारिक विधि विधान से पूजा अर्चना की.

पंडित चन्द्रशेखर शास्त्री, मुकेश पाण्डेय

और राधेश्याम पाण्डेय के सानिध्य में पूजन-हवन हुआ.

गौरी-गणेश पूजन, कलश स्थापन, नवग्रह पूजन, षोड़स मात्रिका पूजन आदि अनुष्ठान हुए.

चन्द्रशेखर शास्त्री ने बताया कि मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से फूलों व लाइट से सजाया गया है.

पूजन के पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद तथा लंगर का वितरण किया गया.

कार्यक्रम में राज्य के पशुपालन मंत्री मन्नान मल्लिक, अध्यक्ष एसपी सौंधी, राजीव सचदेवा, प्रमोद कुमार सचदेवा, सोमनाथ पुर्थी, विपिन अरोड़ा, चन्द्रमोहन प्रसाद, अशोक भसीन, सत्यदेव पाठक, केदार नाथ मित्तल, सांवरमल पोद्दार, विनोद अहुजा सहित बड़ी संख्या में माता रानी के भक्त थे.

Web Title : FOUNDATION DAY AT SHAKTI MANDIR DHANDAD