भू-अर्जन पदाधिकारी पर डीसी ने दर्ज करायी प्राथमिकी

धनबाद : केंदुआडीह में तीन एकड़ जमीन का गलत दस्तावेज बनाने और मिलकर मोटी रकम हड़पने की प्राथमिकी डीसी धनबाद ने भू-अर्जन पदाधिकारी और अन्य के खिलाफ दर्ज करायी.

धनबाद थाना ने डीसी प्रशांत कुमार की शिकायत पर 420 व अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

मामले में अधिवक्ता राज कुमार मिश्रा, अमीन दीनबंधु मिश्रा, मिथिलेश कुमार कानूनगो, भुगतान की स्वीकृति देनेवाले तत्कालीन भू-अर्जन पदाधिकारी, लाल मोहन नायक आदि अभियुक्त बनाए गए हैं.

देवी धन रवानी के नाम पर निर्वाचन आयोग का गलत पहचान भी बनवाया गया.

साथ ही जमीन के फर्जी कागजात. इस नाम से 53000.00 हजार का भुगतान लिया गया. पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है.

Web Title : FRAUD CASE AGAINST OFFICIALS