होमगार्ड प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक

धनबाद: राज्यव्यापी दौरे के क्रम में धनबाद पहुंचे होमगार्ड प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने गांधी सेवा सदन में 8 सूत्री मांगों को लेकर बैठक कर अगली रणनीति बनाई.

बैठक में होमगार्ड जवानों को आगामी माह होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने का निर्देश दिया गया.

इसके अलावा बैठक में चर्चा चली कि पुलिस बहाली में होमगार्ड जवानों को 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान 1972 से है.

जवानों को इस प्रावधान के लाभ लेने की उम्र सीमा 40 वर्ष तक तय है, इसके बावजूद सूबे के करीब 28 हजार से अधिक जवानों को इस लाभ से वंचित रखा गया है.

बिहार सरकार द्वारा होमगार्ड जवानों को यह सुविधा देने के प्रयत्न जारी है.

1 फ़रवरी तक इस दिशा में पहल नहीं किए जाने पर मुख्यमंत्री आवास का घेराव व 4 फ़रवरी से आमरण अनशन किया जाएगा.

 

Web Title : HOMEGUARD STATE EXECUTIVE HELD MEETING