कब्जाए जमीन का डीसी ने किया निरीक्षण

धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने गोविन्दपुर प्रखंड अंतर्गत पंडुकी पंचायत क्षेत्र के सरकारी जमीन का निरीक्षण किया व अवैध कब्जा धारियों से जमीन मुक्त कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.

गोविन्दपुर एनएच 2 से सटे लगभग 50 एक एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा है.

डीसी को जमीन के अवैध कब्जे की जानकारी मिली थी.

इसी क्रम में उन्होंने दर्जनों पदाधिकारियों के साथ उस स्थल का निरीक्षण किया.

सरकार अवैध कब्जे वाली मौजा नं. 90 के 18 व 31 एकड़ जमीन की घेराबंदी पहले ही कर दी थी.

इसके बावजूद भी कब्जा धारियों ने जमीन हथिया लिया. डीसी ने बताया कि यह करोड़ों की जमीन है.

भविष्य में सरकार की गोविन्दपुर प्रखंड को दो भागों में बांटकर 18 एकड़ जमीन पर पश्चिमी गोविन्पुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय तथा 32 एकड़ पर बस पड़ाव बनाने की येाजना है.

Web Title : DC INSPECTED OCCUPIED LAND