चंदा नहीं दिया तो किया हंगामा

धनबाद: भेलाटांड़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार महतो द्वारा मूति विसर्जन के लिए चंदा नहीं देने पर छात्रों ने हंगामा खड़ा कर दिया.

छात्रों का आरोप है कि उक्त शिक्षक से चंदा मांगे पर अपशब्द का प्रयोग किया व छात्रों को टीसी देकर स्कूल से बाहर निकाल देने की धमकी दी.

वहीं स्कूल प्राचार्या सावित्री देवी ने कहा कि छात्र गाना बजाने के नाम पर एक सौ रुपये की जगह 1 हजार की मांग कर रहे थे, जो सरासर नियम विरुद्ध है.

Web Title : STUDENTS CREATE UPROAR