कोयला लदे दो ट्रक समेत 200 टन अवैध कोयला ज़ब्त

धनबाद : धनबाद के कालूबथान ओपी क्षेत्र में अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की गयी. ग्रामीण एसपी एच.पी जनार्धन के नेतृत्व मे खोखरापहाड़ी स्थित माँ तारा इंडस्ट्रीज मे छापेमारी की गयी. छापेमारी में अवैध कोयला लदे दो ट्रक समेत 200 टन अवैध कोयला ज़ब्त किया.

एसपी के नेतृत्व में लगातार हो रही छापेमारी से कालूबथान ओपी प्रभारी के कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल उठ रहे हैं.

 

Web Title : ILLEGAL 200 TONS OF COAL ICNCLUDING TRUCKS SEIZED