छापेमारी के दौरान होटल से अवैध शराब बरामद

धनबाद : एसएसपी के द्वारा गठित स्पेशल टीम ने धनबाद बलियापुर हीरक रोड स्थित महामाया होटल में छापामारी कर दर्जनों अवैध शराब व बियर की बोतलें बरामद की.

वहीँ सरायढेला थाना मौके पर पहुँच कर अवैध शराब को अपने कब्जे में ले लिया सरायढेला थाना के एएसआई सुकुमार तिवारी ने बताया की गुप्त सुचना मिली थी की महामाया होटल में अवैध शराब की बिक्री व पिलाने का कार्य हो रहा है. उसी के आधार पर आज ये छापामारी की गयी होटल संचालक का नाम अजित मंडल है जो की मौके से फरार है.


 ​

Web Title : ILLEGAL LIQUOR RECOVERED FROM HOTEL DURING RAID