4 जनवरी को जश्न-ए-इश्का, नामी गिरामी कलाकर लेंगे भाग

धनबाद : 4 जनवरी 2014 को जेन्यूइन सर्विसेज नामक इवेंट कंपनी गोल्फ ग्राउंड में जश्न—ए—इश्का कार्यक्रम आयोजित करेगा.

पत्रकार वार्ता में कंपनी के प्रबंध निदेशक गौरव सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में नामी गिरामी कलाकार शारीब तोशी, हास्य कलाकार सुनील पॉल, भोजपुरी कलाकार मोहन राठौड़, भारती सिंह, संगीतकार अकासा सिंह सहित अन्य कलाकार भाग लेंगे.

इससे जो भी आमदनी होगी उसे साधन नामक एनजीओ को सुपूर्द कर दिया जाएगा. प्

रवेश टिकट से मिलेगा.

मौके पर कंपनी के क्रिएटिव डायरेक्टर साकार मिश्रा, इवेंट कोआर्डिनेटर अंकुर किसलय आदि मौजदू थे.

Web Title : JASHNE E ISHQA ON 4 JANUARY AT DHANBAD

Post Tags:

jashne-e-ishqa