अवैध कोयले से लदा वैन जब्त, कारोबारी गिरफ्तार

बरवाअड्डा : धनबाद के बरवाअडडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने कोयला चोरो के खिलाफ अभियान चलाकर इस काले धंधे पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी है. ताज़ा सफलता पुलिस को बरवाअड्डा के तिलैया मोड के समीप मिली . जंहा पुलिस ने गुप्त सुचना के अधार पर छापेमारी कर अवैध कोयले से लदे पिकअप वैन को धर दबोचा. वैन में लगभग दो टन अवैध कोयला लदा था. हलाकि पुलिस वैन चालक को पकड़ने ने असफल रही. लेकिन अवैध कोयला कारोबारी सुरेश महतो को पुलिस ने पकड़ लिया. जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है

Web Title : LADEN VAN WITH ILLEGAL COAL SEIZED BUSINESSMAN ARRESTED