कलश शोभा यात्रा से भक्तिमय हुआ झरिया

झरिया : झरिया के रानी सती मंदिर की ओर से भादो आमवस्या महोत्सव को लेकर विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. यात्रा में भारी संख्या में श्रधालुओ ने हिस्सा लिया. सैकड़ो की संख्या में महिलाओ ने अपने सिर पर कलश लेकर विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया और वापस मंदिर पंहुच कर यात्रा समाप्त हुई.

यात्रा का मुख्य आकर्षण झाँकियो में शामिल कलाकार रहे. जो विभिन्न वेश भूषा में यात्रा में शामिल थे. राम सीता कृष्ण राधा, हनुमान की वेश में कलाकारों ने पुरे माहौल को भक्तिमय बनाये रखा. और इस दौरान पूरा झरिया क्षेत्र दादी जी के जयकारो से गूंजता रहा.

Web Title : URN PROCESSION A JHARIA IS DEVOTIONAL