मक्का हादसे में हुई मौत पर शोक

धनबाद : सउदी अरब में हज यात्रा शुरू होने से एक पखवाड़े से पहले पवित्र मुस्लिमों के तीर्थ स्थल मक्का में बड़ा हादसा हुआ मुख्य मस्जिद अल हराम में क्रेन गिरने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और करीब 250 लोग घायल हैं. इस घटना को लेकर धनबाद स्टेशन के समीप स्थित मजार पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा दो मिनट का मौन रख कर शोक प्रकट किया गया.

शोक में शामिल हुए लोगों ने कहा कि मक्का प्रबंधन की सजगता से घटना को टाला जा सकता था लेकिन प्रबंधन ने सुरक्षा की अनदेखी किया है इसलिए हमारी मांग है की मक्का में हादसे पर हुई मौत के लिए वहां के प्रबंधन एवं इंजीनियरों पर हत्या का मुक़दमा दर्ज होना चाहिए.

Web Title : MOURNING ON DEATH OF MAKKA CRASH