9 दिनों से जीआरपी का जवान बैरक से लापता

धनबाद : गोमिया थाना में पदस्थापित जीआरपी का जवान सहेंद्र मोची तीन सितम्बर से रहस्यमय ढंग से लापता है. लापता होने के 9 दिनों बाद भी उसका कोई पत्ता नहीं चल सका है. परीजन सहेंद्र मोची की काफी खोजबीन के बाद थक हारकर धनबाद रेलएसपी एवं धनबाद एसपी राकेश बंसल से मिलकर लापता होने की जानकारी दी है.सहेंद्र मोची के अचानक से गायब हो जाने से उनकी पत्नी मालती देवी परीवार के बाकी सदस्य खासे परेशान है एवं उच्च अधिकारियो से उन्हे ढुढने की गुहार लगाई है

डाक पंहुचाने निकले थे सहेन्द्र मोची

परीजनो ने बताया सहेंद्र मोची गोमिया रेल थाना में पदस्थापित थे. और थाना प्रभारी के आदेस के बाद वो डाक पंहुचने के लिए मधुपुर के लिए निकले थे. इस दौरान वह २ सितम्बर को धनबाद रेल बैरक में रुके थे. और 3 सितम्बर से उनका कुछ पता नहीं चल रहा था.परीजनो ने यह भी बताया कि फोन पर उनकी आखिरी बात 31 अगस्त को हुई थी और वो किसी बात को लेकर काफी तनाव में थे. लेकिन पूछे जाने पर उन्होंने कुछ नहीं बताया था

मामले को लेकर रेल एसपी गंभीर, जांच के आदेश

इस मामले को लेकर धनबाद रेल एसपी ने गंभीरता दिखाते गायब जवान की खोजबीन के आदेश दिए है. और जल्द ही लापता हुए जवान को ढूढ़ निकलने का आश्वासन दिया है.

Web Title : 9 DAYS OF GRP PERSONNEL MISSING FROM BARRACKS