चार स्कूलों में ग्रीन साइंस क्लब का शुभारम्भ

धनबाद : साइंस फॉर सोसाईटी धनबाद चैपटर की ओर से विजन ग्रीन साइंस क्लब का शुभारम्भ पुराना बाजार स्थित एसएसएलएनटी महिला हाई स्कुल में किया गया . इस शुरूवाती दौर के साथ ही छात्राओ को पालीथीन हटाओ प्रदुषण मुक्त बनाओ के प्रति जागरूक किया गया एवं आयोजनकर्ताओं की ओर से पालीथीन के बदले थैला का इस्तेमाल करने पर जोर दिया.

विजन ग्रीन साइंस क्लब का शुभारम्भ जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने की. उन्होंने बताया कि साइंस एण्ड टेक्नोलोजी आज के दौर में काफी महत्व रखता है और विज्ञान के प्रति बच्चो को जागरूक करने के उद्धेश्य से आज चार स्कुलो से ग्रीन साइंस क्लब का शुभारम्भ किया गया है. जिसमें साइंस फॉर सोसाईटी के वैज्ञानिक विज्ञान की महत्ता पर बच्चो को जानकारी देंगें . जिसका उपयोग समाज को आगे बढाने और प्र्यावरण को बेहतर बनाने के लिए होगा.

 

Web Title : GREEN SCIENCE CLUB LAUNCHED IN FOUR SCHOOLS