पीएमसीएच में एमसीआई का दौरा

धनबाद : धनबाद पीएमसीएच में शुक्रवार को एमसीआई की तीन सदस्यीय टीम दौरे पर पंहुची. तीन सदस्यीय टीम में पटना, लखनऊ,और बाकूडा की टीम शामिल थी. टीम मेडिकल सीटों की बढ़ोतरी के मामले को लेकर दौरे पर पंहुची थी. टीम ने घंटो पीएमसीएच अधीक्षक के साथ इस मामले को लेकर चर्चा की साथ ही अस्पताल के वार्ड और कॉलेज का भी मुयायना किया. बताया जा रहा है की १४ सितम्बर को है हाईकोर्ट में मेडिकल सीटो को बढाने घटाने को लेकर फैसला आने वाला है जिसे लेकर टीम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का दौरा कर रही है.

पुरे दौरे को किया गया कैमरे में कैद

एमसीआई की टीम के साथ एक कैमरा मैन भी मौजूद था. जो पुरे दौरे की तस्वीर लगातार अपने कैमरे में कैद कर रहा था. टीम के मुताबिक अस्पताल और कॉलेज के दौरे की पुरे रिकॉर्डिंग को कोर्ट में पेश किया जायगा. जिसे देखने के बाद कोर्ट ये फैसला लेगी की किन अस्पतालों में सीट बढाया जाए और किन में नहीं

Web Title : MCI VISITED THE PMCH