एसपी ने मातहतों का हालचाल पूछा

धनबाद : अपने काम की अलग शैली बता गए धनबाद के नए एसपी राकेश बंसल.

रविवार को धनबाद के पुलिसवालों ने पुराने एसपी हेमंत टोप्पो को अपने कांधे पर उठाया था.

टोप्पो ने अपने मातहतों की मुक्त कंठ से सराहना की.

सोमवार को उन्हें नए एसपी बंसल के काम का अलग अंदाज दिखा.

सुबह उन्होंने देवघर से धनबाद एसपी आवास में सोमवार को शिफ्ट किया.

शिफ्टिंग के तुरंत बाद यानी दोपहर करीब 230 बजे उनके नाम का वायरलेस मैसेज जिलेभर के पुलिस पदाधिकारियों को मिला.

उन्होंने घंटे भर में मीटिंग बुला ली. थाने के एसआइ से लेकर डीएसपी तक सभी को बुलाया.

बताते हैं कि यह मीटिंग नार्मल परिचय के लिए बुलायी गयी.

लेकिन, इसमें अपराध की भी चर्चा हुई.

एसपी ने अपराध पनपने के कारण को ही खत्म करने पर जोर दिया.

एसपी की मीटिंग से पहले एसपी आॅफिस में आए पुलिस पदाधिकारी बेचैन थे.

उन्हें डर था कि एसपी कहीं उनकी क्लास ना जमा दें.

वैसे इस बात की चर्चा है कि धनबाद शहर और आसपास के संवेदनशील थानों में सप्ताह भर में फेरबदल होगी.

इधर, सरायढेला थाना क्षेत्र में बढती चोरी की घटनाएं और इस क्षे़त्र को अपराधियों की शरणस्थली बना देने पर आम लोगों ने रोष प्रकट किया है.

जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिलनेवाला है.

 

 

थोड़ी राहत है

नए एसपी के पदभार संभालने के बाद ही अपराध की बढती वारदातों में कमी आई है.

जानकार कहते हैं कि सभी नए एसपी की कार्यशैली देखना चाहते हैं.

अपराध की दुनिया के उस्ताद उनकी हर एक चाल पर नजर रख रहे हैं.

अपराध की दुनिया में धनबाद का कनेक्शन काफी गहरा है.

यह शहर ड्रग्स के साथ गांजा, विस्फोटक, आग्नेयास्त्र की तस्करी के मार्ग पर पड़ने से काफी संवेदनशील रहा है.

इसलिए अपराधों को रोकना यहां हंसी-खेल नहीं है.

इसके अलावा अवैध उत्खनन, लगातार चोरी, डाका और शहर की सड़कों पर दिन दहाड़े लूट की घटनाएं.

बीते दिनों जगह-जगह पुलिस की पिटाई हुई. ऐसी पुलिस में हौसला भरना एक चुनौती है.

हेमंत टोप्पो के धनबाद में कार्यकाल के दौरान कई ऐसे मौके आए जब आम लोग कानून-व्यवस्था की खराब हालत से बिफरे.

कई लोगों ने एसपी को चुनौती दी. तब उन्हें कहना पड़ा कि पता नहीं हम यहां के एसपी हैं.

एक सिपाहीजी ने उन्हें देखकर सैल्यूट नहीं मारा.

उनके खिलाफ भी एसपी ने कड़ा एक्शन लिया.

इसके अलावा आमलोग लगातार एसपी को फोन पर धमकियां देते रहे.

इनमें से कुछ के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई भी की.

फलसफा यह कि अवैध धंधों और अपराधियों के संरक्षण से धनबाद पुलिस से लोगों का भरोसा काफी पहले ही उठ चुका था.

बढ़ते अपराध के बीच पुराने एसपी हेमंत टोप्पो का तबादला लोगों को राहत दे गया.

उनकी जगह शुक्रवार को धनबाद के नए एसपी के रूप में राकेश बंसल ने पदभार संभाला है तो सबको इतना तो लगता है कि कम-से-कम लोग एसपी होते क्या हैं, इसका परिचय उनके काम से ही होगा ना कि उन्हें बताना होगा िक वे एसपी हैं.

वैसे तो धनबाद ने बड़े-बड़े नामवालों को अपने पैसे की ताकत से हिला दिया है.

प्रशासन-पुलिस आज तक दबंगों और पहुंचवालों की चाकरी में ही लगी रही.

जिसने दबंगों को ललकार अंततः उन्हें बेआबरू होकर धनबाद से जाना पड़ा.

थोड़ा ताजा मामला सुमन गुप्ता का है.

उनके खिलाफ दबंगों ने ऐसा मोर्चा बनाया जिसमें पक्ष-विपक्ष सभी शामिल हुए अंततः उन्हें जाना पड़ा और फिर कोयला चोरों और अवैध धंधेबाजों की जो बहार आयी वह आज भी कायम है.

Web Title : NEWLY POSTED SP MET WITH OTHER POLICE MEN

Post Tags:

new sp