स्वाइन फलू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग चौकस

धनबाद : स्वाइन फलू से निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग चौकस है.

शहरी और ग्रामीण इलाके में सावधानी बरती जा रही है.

सदर अस्पताल के जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. जीसी वर्मा ने कहा कि इस बीमारी के बारे में जिला में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं.

ग्रामीण इलाके से ज्यादा ध्यान शहरी क्षेत्र पर रखा जा रहा है क्योंकि ग्राम की तुलना में ज्यादा श्रमिक शहर में आते हैं.

वैसे अभी तक पूरे जिले में स्वाइन फलू के एक भी मरीज सामने नहीं आए हैं.

विगत दिनों पीएमसीएच में स्वाइन फलू के लक्षण, पहचान, उपचार, तैयारी पर चिकित्सकों की कार्यशाला हुई थी.

बैठक में पीएमसीएच के अलावा सेन्ट्रल अस्पताल, रेलवे अस्पताल और निजी नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने भाग लिया था.

इस बीमारी का इलाज जिन दवाईयों से होती है वह स्वास्थ्य केन्द्र में तैयार रखा गया है.

25 फरवरी को पीएमसीएच में लैब टैक्निशियन्स और नर्स को स्वाइन फलू के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा.

प्रशिक्षण पीएमसीएच के पैथोलॉजी डॉक्टर एस शरण देंगे.

इसमें विभिन्न अस्पतालों नर्सिंग होम के नर्स और लैब टैक्निशियन्स भाग लेंगे.

Web Title : HEALTH DEPARTMENT ALERT TO DEAL WITH SWINE FLU