एलआइसी व जीआइसी कार्यालय में दो घंटे की हड़ताल रही

धनबाद : अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के आह्वान पर बीमा क्षेत्र में एफडीआई बढ़ोतरी के खिलाफ एवं लंबित वेतन पुनरीक्षण को लेकर एलआइसी व जीआइसी कार्यालय में दो घंटे की हड़ताल रही.

प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संघ के सचिव हेमन्त मिश्रा ने कहा है कि बिल में कई आपत्तिजनक प्रावधान रहने के कारण विगत 2008 से बीमा संशोधन अधिनियम का विरोध किया जा रहा है.

एफडीआई 26 से 49 प्रतिशत बढ़ाना, जीआइसी का निजीकरण सीधे एलआइसी व जीआइसी में कार्यरत एजेंटों की सेवा शर्त पर हमला है.

इन प्रावधानों के लागू होने से बीमा क्षेत्र में होनेवाली बचत पर विदेशी लूट बढ़ेगी.

संघ ने बीमा संशोधन अधिनियम, वेतन पुनरीक्षण सहित अन्य मुद्दों पर आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है.

हड़ताल को सफल बनाने में विजय विश्वकर्मा, प्रभाकर, रूपेश, केएन सिंह, निलीमा एक्का, प्रियंका तिवारी, किरण कुमारी, किरण कुमारी, वासु बहादुर, उमेश, बैजू, नीरज कुमार, सुबीर राम, केके सिंह, नेरन्द्र सिंह, अमरजीत राजवंशी, अलगू प्रसाद, देवाशीष चौधरी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Web Title : TWO HOUR STRIKE REMAINED IN LIC AND GIC OFFICE