“पहला कदम” के बच्चों ने मनाया सरस्वती पूजा

धनबाद : धनबाद के विशेष बच्चों का पहला कदम स्कुल में भी सरस्वती पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई गयी. बच्चो ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. पूजा में मुख्य रूप से सोमनाथ पुर्थी, एव हेमा पुर्थी उपस्थित थी.

मौके पर उपस्थित अनीता अग्रवाल ने बताया की 2009 में ही सरस्वती पूजा के दिन से इस पांच लोगो ने मिलकर स्कुल की शुरुआत की थी. शुरुआत में दो बच्चे थे और आज इस स्कुल में 80 बच्चे आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे है.

उन्होंने विद्यालय को आगे बढाने के लिए प्रत्यक्ष और अप्रतक्ष रूप से सहयोग करने वालो को धन्यवाद दिया.

इस अवसर पर गणेश रिटोलिया, प्रकाश चौधरी, संजय मोर, विवास झांझरिया, शोहराब खान, अजय नारायण लाल, निर्मला तुलसियान, रिक्की ठक्कर, प्रीटी डोकानिया, उपस्थित थे  

Web Title : PAHLA KADAM BY THE CHILDREN CELEBRATED SARASWATI PUJA