धनबाद मंडल में रेल पेंशन अदालत

धनबाद: धनबाद मंडल रेल कार्यालय में पेंशन अदालत लगी.

डीआरएम बीबी सिंह के दिशा-निर्देश में लगी अदालत में 111 मामले निबटाए गए. 

यहां रिटायर्डकर्मियों और उनके आश्रितों को 782543 रू. का भुगतान किया गया.

Web Title : PESION ADALAT AT DRM DHANBAD OFFICE