स्टेशन की सफाई गोद लेंगे अफसर

धनबाद: पूर्व मध्य रेलवे जोन ने अधिसूचना जारी कर दी है.

अब रेल के हर अफसर को एक स्टेशन की सफाई का जिम्मा लेना होगा.

इधर, धनबाद स्टेशन की सफाई और इसकी व्यवस्था में कमी देख धनबाद के डीआरएम बीबी सिंह ने आवश्यक निर्देश दिए.

साथ ही स्टेशन में सफाई और ट्रैफिक को लेकर लोकल एडमिस्ट्रेशन के साथ समन्वय की बात कही.

डीआरएम ने धनबाद स्टेशन का निरीक्षण किया.

उनके साथ सीनीयर डीसीएम दयानंद, सीएमएस डाॅ बीके सिंह, डीएनएन केके पांडेय, एसएम संदीप कुमार व अन्य अफसर थे.

Web Title : DRM VISITED DHANBAD STATION