एक चुनावकर्मी की मौत

धनबाद: भौंरा की कोलियरी से विधानसभा चुनाव कराने गए रंजीत रविदास की मंगलवार को दुर्गापुर के एक अस्पताल में मौत हो गई.

उनके पीछे उनकी पत्नी, एक लड़का और लड़की हैं.

शव अभी तक घर नहीं पहुंचा है.

श्री रविदास की बाघमारा में चुनाव ड्यूटी लगी थी.

वहीं वे बीमार पड़ गए.

वे बीसीसीएल कर्मी थे. 

Web Title : ONE ELECTORAL STAFF DIED