इसी का नाम है शासन!

धनबाद: साथ में चाकलेट खाना भी जुर्म.

लड़कियों की शिकायत उन दोनों के खिलाफ नहीं थी जिनको उठा कर पुलिस थाने ले गयी और उनके अभिभावक को बुलाकर उनकी फजीहत कर छोड़ा.

युवक को पकड़ने से पहले उसका जुर्म नहीं बताया गया.

पुलिस ने उनपर बहस लड़ने का अपराध जड़ा.

इसके लिए लड़के के साथ लड़की के भी अभिभावक को बुलाया गया.

उनका फोटो खिंचवाया गया.

यह पुलिस की बहादुरी के किस्से के रूप में स्थानीय अखबार में छपा है.

मामला सोमवार को एसएसएलएनटी काॅलेज के सामने का है.

पुलिस की एक महिला पदाधिकारी का बयान है कि लड़कियों ने शिकायत की थी कि यहां युवक जमा होते हैं, उन्हें फब्तियां कसते हैं.

इसलिए पुलिस ने आसपास से युवकों को खदेड़ा और इन्हें पकड़ लिया.

Web Title : POLICE OPENED FACE OF LOVE AT DHANBAD SSLNT COLLEGE