दस करोड़ की राशी से पिट वाटर को बदला जाएगा मिनरल वाटर मे

सुदामडीह(झरिया). चासनाला साउथ कालोनी मे सोमवार को आयोजित सभा मे विधायक संजीव सिंह ने कहा कि कोयलांचल मे व्याप्त जल संकट दूर करने के लिए महत्वाकांक्षी कदम उठाया गया हैं. दस करोड़ की राशी से पिट वाटर को मिनरल वाटर मे बदला जाएगा.

इसके लिए उपायुक्त धनबाद के द्वारा सार्थक पहल की गई हैं. जिससे क्षेत्र मे जल संकट दूर हो जाएगा. विरोधियो की आलोचना करते हुए विधायक ने कहा कि जब तक वे दूसरो को झरिया के लिए चिंता करने की जरूरत नही हैं.

न सिर्फ झरिया के विकास के लिए बल्कि क्षेत्र को प्रदुषण  मुक्त करने के लिए वे प्रयासरत हैं. इसके लिए उपायुक्त धनबाद के द्वारा सार्थक पहल की गई हैं. जिससे क्षेत्र मे जल संकट दूर हो जाएगा.

विरोधियो की आलोचना करते हुए विधायक ने कहा कि जब तक वे दूसरो को झरिया के लिए चिंता करने की जरूरत नही हैं. न सिर्फ झरिया के विकास के लिए बल्कि क्षेत्र को प्रदुषण मुक्त करने के लिए वे प्रयासरत हैं.

सभा के पूर्व झरिया विधायक संजीव सिंह सोमवार को चासनाला साउथ कालोनी पहुचे. यहा उनका स्वागत स्थानीय भाजपा एवं जमसं कार्यकर्ताओ ने किया.

आयोजित सभा मे वक्ताओ ने विधायक से चासनाला साउथ कालोनी इन्दिरा चौक से काटा घर तक सड़क निर्माण मे उत्पन्न व्यवधान को दूर करने की मांग की गई.

अपने संबोधन मे विधायक श्री सिंह ने कहा कि उक्त सड़क निर्माण मे जमीन विवाद दूर करने के लिए प्रबंधन और मिश्रा परिवार से वार्ता किया जाएगा.

विधायक ने कहा कि राज्य मे रघुवर सरकार और केन्द्र मे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मे प्रदेश और देश विकास की गति पर दौड़ रहा है. देश के हर कोने का समुचित विकास होगा.

सभा की अध्यक्षता उमा शंकर सिंह एवं संचालन रंजय सिंह ने किया. मौके पर उमेश यादव पीके दुबे अभिषेक पाण्डेय साजन सिंह धीरज सिंह मुकेश ओझा गुड्डु सिंह आदि लोग मौजूद थे.

 

 

Web Title : PIT WATER WILL BE CHANGED INTO MINERAL WATER