बेरोजगारी मिटाने को लेकर धनबाद जिला युथ ब्रिगेड की बैठक

धनबादः धनबाद जिला युथ ब्रिगेड की एक बैठक जोरापोखर क्षेत्र के डुमरी नंबर चार मे आयोजित हुई.बैठक की अध्यक्षता सुखदेव भईया ने की.

ब्रिगेड के संयोजक अवधेष कुमार उर्फ पप्पु यादव ने कहा कि यहा के युवको की सबसे बड़ी समस्या रोजगार की है.

सभी को संगठित होकर इस समस्या को जड़े से मिटाना होगा. प्रत्येक वर्ष हर बेरोजगारी की समस्या को हल करने के लिए ड़ाई संघर्ष करने की जरूरत होगी.

Web Title : MEETING OF DHANBAD DISTRICT YOUTH BRIGADE TO REMOVE UNEMPLOYMENT