डकैतों का तांडव,एक को मारी गोली

धनबाद : गोविंदपुर-साहेबगंज रोड फखरडीह निवासी रिटार्यड बीसीसीएल कर्मी मुस्लिम आलम के आवास में बुधवार की रात दो बजें अज्ञात दस नकाबपोश अपराधकर्मी ने हथियारों से लैस डकैती की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया.

सफल नहीं होने पर डकैतों ने गृहस्वामी के छोटे पुत्र असगर अली को दो गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया.

उसकी स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही हैं.

आनन-फानन में घायल असगर अली को पीएमसीएच में भर्ती करवा दिया.

जहाँ डोक्टरों ने बेहतर ईलाज के लिए मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर रेफर कर दिया.

डकैत बास के सहारे घर में प्रवेश किया और मुस्लिम आलम को रस्सी से बांधकर बंधक बना लिया.

विरोध करने पर उनके छोटे पुत्र को गोली मार दी.

डकैतों ने जाते-जाते घर में जमकर उत्पाद मचाते हुए बोम बाजी भी किया.

सुचना पाकर स्थानीय पुलिस पहुंचकर घर के चारों और छानबीन की.जिसमें पुलिस को एक जिंदा कारतूस,एक खोखा,अपराधियों के जेकट,मोबाइल फोन,टोच लाइट एवं अन्य समान बरामद किया.

Web Title : ROBBERS SHOT A MAN

Post Tags:

robbers police