नकली नोटों से सावधान!

धनबाद : गोमो और तोपचांची में नकली नोटों का गोरखधंधा करने वाले सक्रिय हैं.

इनके गिरोह में महिलाएं भी हैं. गोमो और तोपचांची के ग्रामीण इलाके के बाजारों में घूम-घूम कर ठग हजार और पांच सौ के जाली नोट भजाने में लगे हैं.

ऐसा ही एक मामला गोमो के खेसमी स्थित रेलवे फाटक के पास एक होटल का है.

दिन में बाइक से एक पुरुष-महिला ठग आयी. कुछ सामान लेकर हजार का एक नोट दिया. नोट पकड़ते ही दुकानदार को खटका.

उसने दूसरे दुकानदार को नोट दिखाया. स्पष्ट हो गया कि नोट नकली हैं.

दुकानदार ने कहा कि तुम्हारा नोट नकली है. दोनों जल्दी में भाग निकले.

Web Title : BEWARE OF FAKE NOTE