डॉग स्कवॉयड नहीं ढूंढ पाया सुराग

झरिया : बंगाली कोठी से 11 जनवरी से गायब 29 वर्षीय महिला अनीता देवी का सुराग लगाने में सीआइएसएफ की डॉग स्कवॉयड की टीम विफल रही.

अनीता के पति ने अनीता के बाल, चूड़ी व फीता से उसकी पहचान की थी. पर घटना स्थल पर महिला का शव नहीं मिला.

वह कोयला चुनकर बेचती थी. उसी से परिवार का भरण-पोषण होता था.

11 जनवरी को अनीता चांदमारी जंगल होते हुए कोयले बेचने धनबाद गयी थी.

इसके बाद से नहीं लौटी. झरिया थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गयी थी.

28 जनवरी की शाम चांदमारी के जंगल में शव मिलने की खबर मिली. शौच जाने वाली महिलाओं ने इसकी सूचना दी.

जब लोग वहां पहुंचे तो शव गायब था.

गुरुवार को झरिया थानेदार सह इंसपेक्टर विष्णु रजक, नागेश्वर पासवान आदि पुलिस अधिकारियों ने जंगल में जाकर शव की खोजबीन की.

गुरुवार को कोयला भवन से सीआइएसएफ की डॉग स्कवॉयड की टीम मंगायी गयी.

काफी देर तक खोजबीन के बाद भी शव नहीं मिला. बाद में पुलिस ने बंगाली कोठी पहुंच कर तहकीकात की.

पता चला किसी और से संबंध की बात पर पति-पत्नी में कई बार झगड़ा हो चुका था. 

रमेश के पिता विलास चैहान व ससुर फेकन चैहान ने कुछ दिन पहले अनीता को जान से मारने की धमकी थी.

झरिया पुलिस ने लक्ष्मण चैहान की शिकायत पर तीनों के उपर मामला दर्ज कर लिया है.

Web Title : DOG SQUAD NOT FOUND THE CLUE

Post Tags:

Dog Squad CISF