पांच मजदूरों को पकड़ा, मारपीट का आरोप

गोमो : आज तड़के गोमो के उत्तर पल्ली स्थित आरपीएफ का बैरक में जवानों से मारपीट के आरोप में हरिहरपुर पुलिस ने पांच मजदूरों को पकड़ा है.  

बताते हैं, नागेन्द्र राय नामक बैरक के बगल में रहते हैं. काम करने वाले मजदूर ठेकेदार से अपना बकाया मांगने आए थे.

मजदूरों से बकझक के बाद ठेकेदार भाग कर बैरक में घुस गए. बताते हैं कि उसी दौरान मारपीट हुई.  

फिलहाल मामला शांत है. हरिहरपुर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Web Title : FIVE WORKERS ARRESTED AND CHARGED WITH ASSAULT

Post Tags:

RPF Workers