केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के श्वान दस्तो ने दिखाया करतब

धनबाद : केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई बीसीसीएल धनबाद के इकाई प्रभारी उत्तम कुमार सरकार उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ कमाण्डेन्ट नेमहास टिर्की की उपस्थिती मे बीसीसीएल कोयला नगर परेड ग्राउन्ड़ मे श्वान दस्ता के विशेष करतबों का प्रदर्शन कराया गया.

जिसमे श्वान विक्की, लाइना और के हैन्डलर आरक्षक टी आलम, आरक्षक संजीव कुमार और आरक्षक जे सतीश ने श्वानों से विशेष करतबों का प्रदर्शन कराया गया.कार्यक्रम की शुरुआत में उप महानिरीक्षक को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया.

श्वानों ने उठक-बैठक, हाई रिंग जम्प, सेल्यूट, आपराधिक तत्वों पर हमला, अनाधिकृत समानो की खोज आदि का प्रदर्शन कर सब को चौंका दिया.

इस मौके पर केऔसुब के सहायक कमा० श्री एम के पाठक, सहायक कमाण्डेन्ट श्री डी. भट्टाचार्य, सहायक कमाण्डेन्ट श्री कपिल कें एवं सहायक कमा० श्री एस दास एवं कोयला नगर से लगभग 200 बल सदस्य एवं सिविल मौजूद थे.  

Web Title : CENTRAL INDUSTRIAL SECURITY FORCE SHOWED THE DOG SQUAD FEAT