डॉ. कलाम की याद में किया गया पौधा वितरण

धनबाद : समाजिक संगठन संघर्षशील परिवर्तन समिति देश के पुर्व राष्ट्रपति स्व. डॉ. अब्दुल कलाम आजाद की याद में पौधा वितरण कार्यक्रम को समर्पित करते हुए रणधीर वर्मा चौक पर पौधा वितरण के तहत कुल 159 पौधे लोगों के बीच बांटें. साथ ही लोगों को प्राकृतिक वातावरण को संतुलित बनाये रखने के लिए पौधा रोपण के प्रति जागरूक भी किया.

इस दौरान समिति के अध्यक्ष कल्याण घोष ने कहा कि आज समाजिक वातावरण के साथ - साथ प्राकृतिक वातावरण असंतुलित एवं विषाक्त होता जा रहा है. समाज को सही दिशा में ले जाने के लिए पर्यावरण को संतुलित रखना हम समाज के लिए का भी कर्तव्य बनता है. उन्होने कहा कि अब्दुल कलाम एक महान वैज्ञानिक के साथ साथ सच्चे इंसान भी थे. समाज को आगे ले जाने में उन्होने विज्ञान पर कई तरह की बात करते थे.

Web Title : SAPLING DISTRIBUTED IN REMEMBER OF LATE DR. KALAM