इंटक नेताओं का अनशन दुसरे दिन भी जारी

धनबाद : चार सूत्री मांगों के समर्थन में इंटक नेता वीरेन्द्र पासवान का आमरन अनशन आज दुसरे दिन भी जारी रहा. धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर विगत गुरुवार से ही इंटक नेता आमरण अनसन पर बैठे हैं. पासवान के स्वास्थ्य में आज चिकितसकों ने गिरावट दर्ज की है और जल्द ही उन्हे अस्पताल में भर्ती होने का सुझाव भी दिया है.

विगत दो दिनों से सैकड़ों समर्थकों के साथ राज्य और केंद्र सरकार के नीतियों एवं बीसीसीएल और आउट सोर्सिंग कम्पनी के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे वीरेन्द्र पासवान ने बताया की बीसीसीएल केंदुआ इलाके में चलने वाले ऑउटसोर्सिंग कम्पनी प्रबन्धन के साथ मिलकर मजदूरों का अहित कर रही है. उन्हें उनके बोनस और पीएफ से महरूम होना पड़ रहा है.

स्थानीय लोगों को नियोजन नही दिया गया है. जबकि कुसुण्डा इलाके के छह नंबर क्षेत्र में मजदूरों का पैसा दलाल गबन कर रहे हैं अंसगठित मजदूरों के लिए पहचान पत्र उनका बीमा के क्षेत्र में काम नही हुआ है और जबतक उनकी मांगे पूरी नही हो जाती यह अनसन अनिश्चितकालीन जारी रहेगा.

Web Title : HUNGER STRIKE CONTINUES ON SECOND DAY OF INTUC LEADERS