बैंको में लटका ताला, ग्राहक गेट पर करते रहे हंगामा

राजगंज : शनिवार को राजगंज स्थित बैंको में क्रमशः 4 बजे व 5 बजे तक ताला लटक गया था. वही पैसा जमा करने के लिए बैंक के बाहर ग्राहको की भीड़ जमा थी. गेट न खोलता देख काफी ग्राहक वापिस लौट गए लेकिन देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने व्यान में कहा था की शनिवार व रविवार को भी 8 बजे तक बैंक खुले रहेंगे व ग्राहक पैसा जमा कर सकेंगे.

इसलिए ग्राहक बैंको के बाहर खड़े होकर हंगामा कर रहे थे.उनका कहना था की हम काफी देर से लाइन में खड़े थे लेकिन जब तक हमारी बारी आई तब तक बैंक में ताला जड़ दिया गया. वही स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने ग्राहकों की मांग व भीड़ को देखकर 7 बजे तक पैसा जमा लिया.

उन्होंने बताया की ग्राहकों की सुविधा के लिए ऐसा किया गया. बैंक द्वारा करीब 70 लाख रुपये काव्यापार शनिवार को किया गया. वही बैंक ऑफ़ इंडिया के प्रबंधक ने आज के कारोबार की जानकारी देने से साफ साफ मना कर दिया. कहा हम यह जानकरी किसी को नहीं दे सकते है. शनिवार को भी बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा अनुमानतः 70 लाख के कारोबार से इंकार नहीं किया जा सकता है.

Web Title : LOCK HANG AT BANKS TILL 5 PM CUSTOMERS COMMOTION