राजकमल स्कूल में की गई महारूद्राभिषेक पूजा

धनबाद : आर्ट ऑफ़ लिविंग के सांस्थापक पूज्य रविशंकर के निर्देशानुसार पुरे झारखण्ड प्रदेश में महारूद्राभिषेक की पुजा कि जा रही है. इस कड़ी में व्यक्ति विकास केन्द्र धनबाद शाखा की ओर से भी राजकमल स्कूल प्रांगण में पुरे विधि विधान के साथ महारूद्राभिषेक की पुजा सम्पन्न की गई. दुर दराज के ईलाकों से आये आर्ट ऑफ़ लिविंग के सदस्यों ने इस पुजा का लाभ उठाया.

वैदिक मंत्रोचारण के साथ स्कुल परिसर भक्तिमय हो गया. गणेश वन्दना के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक एवं पुष्प अर्पित कर शिव के साथ -साथ समस्त देवी देवताओं की अराधना की गई. पुरी से आये वेदाचार्य के द्धारा मंत्रोचारण कराकर कुल 25 लोगों का संकल्प कराया गया. वही उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए सावन की महत्ता से भी अवगत कराया.

Web Title : MAHARUDRABHISEK WORSHIP COMPLETED IN RAJKAMAL SCHOOL