एक्शन फोर्स ने की एसडीएम पर करवाई करने की मांग

धनबाद : एसडीएम महेश संथालिया द्धारा एक आम नागरिक अजित कुमार शुक्ल की पिटाई किये जाने के खिलाफ समाजिक संगठन एक्शन फोर्स की ओर से एसडीएम पर एफआईआर दर्ज करने एवं मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए जांच कमिटि का गठन करने की मांग को लेकर पुर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया.

धरना की अध्यक्षता कर रहे संगठन के सुप्रिमो मो. आजाद ने कहा कि मांगे पूरी होने तक एक्शन फोर्स अपने आन्दोलन को जारी रखेगी. उन्होने एसडीएम पर आरोप लगाया कि 23 जुलाई को हटिया रोड में रोजाना लगने वाले जाम से निजात पाने को लेकर अजित कुमार शुक्ल अपने दो बच्चों के साथ शिकायत लेकर जब एसडीएम के आवास पहुंचे तो एसडीएम की ओर से शिकायत सुनने के बजाय उन्होने अजित की पिटाई शुरू कर दी.

साथ ही उल्टे उन्होने थाने में जबरन अजित से बिना अनुमति आवास में प्रवेश करने का बाण्ड भी भरवा लिया. दुसरी ओर धरना में उपस्थित राजद नेता तारकेश्वर यादव ने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए कमिटि गठित होनी चाहिए.

Web Title : ACTION FORCE DEMANDS TO FIR AGAINST SDM