आत्महत्या के प्रयास में युवती कूदी मैथन डैम में

धनबाद : मैथन क्षेत्र में युवती आत्महत्या करने के प्रयास में मैथन डैम में कूदी. सीआईएसएफ के एक जवान ने जान जोखिम में डाल कर लड़की की जान बचा ली है. मैथन पुलिस मौके पर पहुँची. जानकारी के अनुसार युवती निरसा के देबियाना का रहने वाली हैं.

Web Title : A GIRL DID ATTEMPTED TO SUICIDE