Robbery : गोविंदपुर-धनबाद रोड पर 8 लाख की लूट

धनबाद : गोविंदपुर-धनबाद रोड स्थित आमाघाटा के पास बाइकसवार दो अपराधियों ने निरसा की कंपनी रिद्धि-सिद्धि आयरन प्राइवेट लिमिटेड के मुंशी प्रदीप तिवारी से आठ लाख रुपए लूट लिए. प्रदीप बैंक ऑफ इंडिया की धनबाद मुख्य शाखा से राशि निकासी कर बाइक से निरसा लौट रहे थे.

शाम 3:45 बजे आमाघाटा पहुंचे, तो पीछे से रहे बाइकसवारों ने उन्हें धक्का दे दिया. प्रदीप बाइक समेत गिर पड़े. इसके बाद लुटेरों ने रुपयों से भरा बैग लूट लिया और गोविंदपुर की ओर भाग निकले. घटनास्थल गोविंदपुर थाने से दो किमी की दूरी पर है. खबर मिलते ही डीएसपी मुकेश महतो, थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात शुरू की.

कंपनी के मालिक वीरेंद्र राय और उनके सहयोगी भी गोविंदपुर थाने पहुंचे. गैंग के बारे में पुलिस जानकारी प्राप्त कर रही है.




पहले से पीछा कर रहे थे अपराधी

कंपनी के मालिक मैथन निवासी वीरेंद्र ने प्रदीप तिवारी को चेक सौंपकर राशि की निकासी करने धनबाद भेजा था. करीब 3:15 बजे उन्होंने बैंक से राशि निकाली थी. लुटेरों ने दिनदहाड़े एनएच 32 पर रुपए लूटे. शायद वे बैंक से ही मुंशी का पीछा कर रहे थे और शहर से बाहर निकलते
ही आमाघाटा में घटना को अंजाम दिया.

Web Title : ROBBED OF 8 LAKHS AT GOBINDAPUR DHANBAD ROAD