Robbery : सेंदमारी कर लाखों की सम्पत्ति की लूट

धनबाद : धनबाद शहर में अपराधियों के हौसले इन दिनों उचीं उड़ान भर रही है जिन्हें पुलिस का खौफ बिल्कूल भी नही है. सदर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर निवासी पेशे से प्राईवेट नौकरी करने वाले संजय प्रसाद के घर बीती रात लाखो की चोरी हो गई. अपराधियों ने घर में रखे किमती जेवरात कांसा व पीतल के बर्तन के अलावे 30 हजार नकद रूपये ले भागने में सफल रहे.

खिड़की की दिवार में सेंदमारी कर अपराधियों ने घर में प्रवेश करने का रास्ता बनाया और फीर बड़े आराम से सामानों की चोरी करने के बाद अपराधी उसी रास्ते भाग निकले. घटना की सुचना पर प्रातः सुबह पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक छानबीन करने के बाद अपराधीयों के खोजबीन में जुट गई.

इधर गृह स्वामी संजय प्रसाद ने बताया कि रोजाना वे रात में एक दो बार उठा करते थे पर पहली बार ऐसा हुआ की सोने के बाद एक बार भी उनकी तथा घर के किसी भी सदस्य की आंख नही खुली इससे उन्होने अंदेशा जाहिर किया है कि अपराधियो ने घटना को अंजाम देने से पहले बेहोशी की दवाई का छिड़काव किया होगा.

उन्होने बताया कि उनके मुहल्ले की यह दुसरी घटना है पुर्व में भी उनके पड़ोसी के घर इसी तरह से सेंदमारी कर अपराधी घटना को अंजाम दे चुकें है.

Web Title : LAKHS OF PROPERTY ROBBED BY BURGLARY