धनबाद में गोदरेज इंटीरियो के दुसरे आउटलेट का शुभारंभ

धनबाद : भारत के सबसे बड़े फर्नीचर सॉल्यूशंस ब्रांड गोदरेज इंटीरियो ने पूर्व भारत में अपनी उपस्थिति को मजबूत बनाते हुए धनबाद के धनसार में अपना दूसरा आउटलेट स्टोर का शुभारम्भ किया.

आउटलेट का उद्घाटन गोदरेज के नेशनल हेड ब्रजेश वर्मा और गोदरेज के सेन्ट्रल जोन हेड विश्वजीत भट्टाचार्य ने फीता काटकर और दीप प्रज्वालित कर किया.  

नेशनल हेड ब्रजेश वर्मा  ने बताया की गोदरेज इंटीरियो का नया आउटलेट 4200 वर्गफीट में फैला है एवं होम डेकोर और फर्नीशिंग सॉल्यूशंस स्पेस में प्रीमियम एवं लेटेस्ट ट्रेंड्स और डिजाइंस की विस्तृत रेंज यंहा ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगी. धनबाद के हमारे ग्राहकों के लिए हम इस स्टोर को लॉन्च करने के पर काफी उत्साहित है

सेन्ट्रल जोन हेड विश्वजीत भट्टाचार्य ने बताया की यह स्टोर घर के फर्नीचर से लेकर घर के भंडारण सीमा तक की सभी श्रेणियों से फर्नीचर उपलब्ध कराएगा. ये पेशकश धनबाद के स्थानीय लोगों को आधुनिक, फर्नीचर काफी कम लागत में मुहैया कराने के लिए तत्पर है.

उन्होंने कहा की हम पूर्वी भारत को फर्नीचर एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करने के लिए तत्पर हैं. गोदरेज इंटरियो के इस काउंटर के साथ झारखंड और बिहार के 101 काउंटर पुरे हुए है.

इस मौके पर धनबाद के कई गणमान्य मौजूद थे.

 

Web Title : SECOND OUTLET OPEN GODREJ INTIRIO IN DHANBAD