रंगेहाथ पकडाया चोर भेजा गया जेल

भूली : भूली में इन दिनों चोरी की छिटपुट घटनायो में तेजी से वृद्धि हो रही है. चोर बंद स्थानों का पता कर वंहा रखे सम्पति उड़ा ले जा रहे है. इस क्रम में सोमवार की देर रात भूली बी ब्लाक स्थित कमिटी हॉल में चोरी के नियत से घुसे अज्ञात अपराधियों में एक अपराधी को स्थानीय लोगो ने खदेड़ कर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस ने बीटीए प्रबंधन द्वारा नियुक्त सुरक्षा प्रहरी के लिखित शिकायत पर चोर को जेल भेज दिया है. चोर की पहचान गुलजारबाग के रहने वाले प्रिंस खान के नाम से की गयी है. बताया जा रहा है की चोर चार की संख्या में कमिटी हॉल के अन्दर घुसे थे.

जिसे वंहा के स्थानीय लोगो ने देख लिया था. फिर लोग एक जुट होकर चोरो को शोर मचाते हुए खदेड़ने लगे. शोर सुनते ही सभी चोर भागने लगे जिसमे एक चोर प्रिंस खान को स्थानीय पकड़ने में सफल रहे  

Web Title : THIEF WAS CAUGHT AND SENT TO PRISON RED HEND