राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की आपात बैठक

भूली : भूली के बीटीए कर्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की एक आपात बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के भूली अध्यक्ष सरयू सिंह ने किया. बैठक में कई अहम् मुद्दों पर चर्चा की गयी.

इस बैठक में भूली का वर्तमान में चर्चित मुद्दा भूली क्षेत्रीय अस्पताल के बंद होने का मामला सहित 2 सितम्बर को होने वाले हड़ताल को सफल बनाने और 17 अक्टूबर को भूली नगर प्रशासक के समक्ष दिए जाने वाले धरना की चर्चा की गयी.

बैठक में मिथिलेश कुमार, अमित कुमार,संजीव कुमार सिंह, विवेकानद झा, संतोष कुमार चौबे, सतेंदर कुमार सिंह मदन सिंह, किशोर पाण्डेय, ममता कुमारी, रूबी देवी, प्रतिमा,संगीता सरकार, निशा कुमारी, गरिमा खातुन आदि उपस्थित थे

Web Title : AN EMERGENCY MEETING OF THE NATIONAL COLLIERY MAZDOOR SANGH