दो दिवसीय किक्बॉक्सिंग सेमीनार का आयोजन

धनबाद : किकबॉक्सिंग संघ की मेजवानी में दो दिवसीय किकबॉक्सिंग सेमिनार आज अग्रसेन भवन धनबाद में प्रारम्भ हो गया. सेमिनार में कुल १६ जिला के १२० मार्शल आर्ट प्रशिक्षक एवं खिलाडी भाग ले रहे हैं. सेमिनार का उद्घाटन धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेशयाम गोस्वामी द्वारा फीता काट कर किया गया.

इस अवसर पर झारखण्ड विकास मोर्चा के जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा, मारवाड़ी युवा मंच के नगरध्यक्ष विकास झाझरिया तथा कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उद्घाटन समारोह के दौरान मंच सञ्चालन जिला किकबॉक्सिंग संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सत्यम राय ने किया जबकि स्वागत भाषण राज्य किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र पाठक द्वारा दिया गया.

कार्यक्रम के दौरान राज्य किकबॉक्सिंग संघ के महासचिव गोकुलानंद मिश्रा, जिला किकबॉक्सिंग संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार यादव, अनिल कुमार तुलस्यान, प्रशाशनिक सचिव मनोज शर्मा, कोशाध्यक्ष पवन बरनवाल, संयुक्त सचिव सूरज वर्मा, विकाश कुमार आदि भी उपस्थित थे.

कार्यक्रम के पहले दिन फरीदाबाद से आये अंतर्राष्ट्रीय रेफ़री संतोष कुमार अग्रवाल द्वारा सभी प्रतिभागियों को किकबॉक्सिंग के प्रतिस्पर्धात्मक नियमों से अवगत कराया गया.इसके अलावा खिलाडियों को विश्व किकबॉक्सिंग महासंघ (वोको) द्वारा विश्व अस्तर पर संचालित हो रहे इस खेल की अस्पर्धाएं सेमि कांटेक्ट, लाइट कांटेक्ट, फूल कांटेक्ट, के-१, लॉ किक तथा म्यूजिकल किकबॉक्सिंग के बारे में भी जानकारी दी गई.

सेमिनार के पहले दिन प्रतिभागियों को मौखिक रूप से जानकारी प्राप्त हुई जबकि कल प्रातः ७ बजे से प्रारम्भ होने वाली दूसरे दिन के कार्यक्रम में वयव्हरिक अभ्यास तथा द्वन्द स्पर्धाएं आयोजित होगी.उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला किकबॉक्सिंग संघ के महासचिव रंजीत केशरी ने बताया कि कल संध्या ४ बजे सेमिनार का समापन समारोह आयोजित होगा जिसमें दून पब्लिक स्कूल के निदेशक जे. एन. सिंह, तथा धनबाद किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष रवि प्रकाश तिवारी द्वारा सभी प्रतिभागियों के बीच प्रमाण-पात्र का वितरण किया जाएगा.

Web Title : TWO DAYS SEMINAR ON KICKBOXING