उपायुक्त ने की मुख्यमंत्री जनसंवाद की समीक्षा

धनबाद: उपायुक्त कृपानंद झा ने शनिवार को मानव संपदा, बायोमेट्रिक, उपस्थिति, कार्यालयों में रिक्तियों से संबंधित रोस्टरक्लीयरेंस, मुख्यमंत्री जन संवाद की समिक्षा की. बैठक में अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्त आपुर्ति, अनुमण्डल पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभीकार्यालय प्रधान अपने अन्तर्गत सभी कर्मियों का मानव संपदा में इन्ट्री एवं डाटा को लॉक करवाना सुनिश्चित करेंगे.मानव संपदा में इन्ट्री एवं लॉक होने के बाद ही मई माह से वेतन की निकासी होगी. बायोमेट्रिक उपस्थिति की समिक्षाकरते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया की सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को बायोमेट्रिक उपस्थिति बनानी है. जो पदाधिकारीया कर्मी देरी से हस्ताक्षर बना रहे है या नही बना रहे है, उन सभी का पर्यवेक्षण किया जा रहा है. ऐसे पदाधिकारी एवंकर्मियों को चिन्हित भी किया जाएगा. उपायुक्त ने कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया कि अपने कार्यालयों से संबंधितरिक्तियों का रोस्टर जल्द तैयार करवाना सुनिश्चित करेंगें. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री जन संवाद में आए मामलों काअविलम्ब निराकरण करने का निर्देश दिया.

Web Title : DC DETAILS C MS PEOPLES ADDRESS.