भूली ई ब्लॉक में 15 जनवरी से श्रीविष्णु महायज्ञ

धनबाद: भूली ई ब्लॉक सेक्टर 5 शिव दुर्गा मंदिर प्रांगण में 15 से 21 जनवरी 2015 तक श्रीविष्णु यज्ञ का आयोजन श्रीश्री विष्णु महायज्ञ समिति करेगा.

इसकी जानकारी गांधी सेवा सदन में अयोध्या के महंत श्रीश्याम सुंदर दास रामायणी ने पत्रकारों को दी.

उन्होंने कहा कि यज्ञ में अयोध्या, काशी, शांति कुंज हरिद्वार के साधु संत भाग लेंगे व प्रवचन देंगे.

इसके अलावा वृन्दावन व हरिद्वार के नाट्यमंडली रामलीला और रासलीला प्रस्तुत करेंगे.

यज्ञ में लगातार सात दिनों तक रामचरित मानस का पाठ, हवन-कीर्तन, पूजा-पाठ किया जाएगा.

यज्ञ का आयोजन विश्व शांति तथा समाज से कुरीतियों को मिटाने के लिए किया जा रहा है.

पत्रकार वार्ता में समिति के राजू प्रसाद हांड़ी, अजय किशोर नारायण, प्रमोद पासवान,दीपक निषाद, मनोज सिंह, मनमोहन सिंह, संतोष सिंह, राजेन्द्र रविदास, सीता राणा, राजदेव राम, धनेश्वर रवानी, रंजीत पासवान, रंजीत सिन्हा, आनन्द निषाद, मस्तान अंसारी आदि मौजूद थे.    

 

 

Web Title : VISHNU MAHAYAGAYAN AT BHULI ON 15 JAN

Post Tags:

yagayan bhuli