महिला कर्मी के साथ मारपीट, कर्मी निलंबित

झरिया : पूर्वी झरिया क्षेत्र भौरा गेस्ट हाउस में कार्यरत महिला सुरक्षा गार्ड जामुनी भुइनी के साथ रविवार को बीसीसीएल कर्मी सोमर हाड़ी अपने दो अन्य साथियों के साथ पहुंच कर मारपीट किया.

प्रबंधन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सोमर भुइयां क कार्य निलंबित कर दिया.

वहीं जामुनी भुइनी ने सोमर हाड़ी व अन्य दो के खिलाफ भौरा ओपी में शिकायत दर्ज करायी है.

जामुनी ने शिकायत में कहा है कि रविवार को सोमर हाड़ी व अन्य दो लोग गेस्ट हाउस पहुंच गेट कोलने के लिए दबाव बनाने लगे.

जब वह गेट कोली तो उसके पहले तीनों दिवार फांद कर अदंर आ गये. साथ मारपीट करने लगे.

मारपीट में उसके कमर व हाथ में चोट लगी है. जामुनी ने इसकी सूचना सर्वप्रथम कंपनी के आंतरिक सुरक्षा बल के इंर्चाज को दिया.

वे इस मामले की जानकारी प्रबंधन को दिये. प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमर को निलंबित कर दिया.

Web Title : WORKER SUSPENDED FOR ASSAULT WITH FEMALE WORKERS

Post Tags:

Suspend Jharia